हमीरपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कैंपस के विस्तार और नए कोर्स शुरू करने के कार्य को गति दी जाएगी। यह बात तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी विवि के नाम 1.97 हेक्टेयर भूमि है, जहां पर कैंपस बना है। इसके अतिरिक्त विकासनगर और दड़ूही गांव में 24 हेक्टेयर वन भूमि की एफसीए मंजूरी की प्रक्रिया प्रस्तावित है, जिसको लेकर जल्द मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खू और प्रदेश सरकार से मध्यस्ता करके भूमि तकनीकी विवि के नाम हस्तातंत्रण करने को लेकर बात की जाएगी।
कुलपति ने कहा कि तकनीकी विवि को देश को बेहत्तर विश्वविद्यालय बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी, जिसके लिए जल्द ही ऐसे नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। नए कोर्स में विद्यार्थियों की प्लेसमेंट और समाज की जरूरतों को हल करने वाले कोर्सों को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व के कुलपतियों द्वारा तकनीकी विवि में शुरू किए गए कार्यों को भी और गति दी जाएगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई करने अच्छा वातावरण मिल सकें।
समाज के मुद्दों को हल करने में भूमिका निभाएंगे विद्यार्थी
कुलपति ने कहा कि देश और समाज के वर्तमान मुद्दों के समाधान के लिए विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को रोजगार के साथ समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभा सकें। आने वाले समय में तकनीकी विवि परिसर और संबंधित शिक्षण संस्थानों में ऐसे कोर्सों के पाठ्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यार्थियों के सर्वांगिन विकास के लिए तकनीकी विवि परिसर व संबंधित शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
कुलपति ने लिया परिसर का जायजा
कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा ने तकनीकी विवि परिसर का जायजा लिया। उन्होंने तकनीकी परिसर में चल रहे कार्यों सहित प्रशासनिक भवन में सभी ब्रांच में, शैक्षणिक भवन, लाइब्रेरी, लैब में भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैंटीन भवन व ओपन एयर थियेटर को लोकार्पण किया जाएगा। इस मौके पर कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
ग्वालियर राजवंश की परंपरा का 'महाराज' ने किया पालन; ताजिए में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की सेहराबंदी
बिहार में मतदाता सूची के सत्यापन का काम जोरों पर, 7.38 करोड़ गणना फार्मों का हुआ वितरण
कन्नौज डीएम की अनूठी पहल: शिकायत लेकर आये फरियादियों को दिए फलदार पौधे
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले