नैनीताल, 02 जून . नैनीताल जनपद के भवाली मुख्य बाजार में सोमवार शाम मंदिर के समीप स्थित दुकानों में भीषण आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. लकड़ी से निर्मित पुराने भवनों में लगी आग तेजी से फैलती हुई सात-आठ दुकानों तक पहुंच गई. आग की गंभीरता को देखते हुए भवाली एयर फोर्स स्टेशन, भीमताल, नैनीताल और हल्द्वानी से दमकल वाहन बुलाए गए.
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आग मनीष नामक व्यक्ति की दुकान के पास एक महिला की दुकान से शुरू हुई मानी जा रही है, जहां से धुंआ निकलता देखा गया. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की दुकानों व भवनों को अपनी चपेट में ले लिया. आग जिन दुकानों में फैली, वे लकड़ी के बने लगभग 70 वर्ष पुराने भवनों में स्थित थीं. स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइपों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. भवाली और भीमताल से दमकल वाहन तुरंत पहुँच गये, लेकिन नैनीताल और हल्द्वानी से दमकल वाहनों के पहुंचने में विलंब और उनमें पानी की अपर्याप्तता को लेकर लोगों ने असंतोष जताया. हवा चलने और लकड़ी की दुकानें होने के कारण आग तेजी से फैली. पुलिस ने दमकल कार्य में बाधा न हो, इसके लिए भीमताल-बवाली मार्ग पर यातायात को नियत दूरी पर रोक दिया. समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था, किंतु नियंत्रण के प्रयास जारी थे. प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्र में क्षति का आंकलन किया जा रहा है और आग के कारण की जांच प्रारंभ कर दी गई है.
/ डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
टीसीएस पहली तिमाही में 3% प्रॉफ़िट ग्रोथ दर्ज कर सकती है, ट्रम्प टैरिफ प्रभाव फोकस में रहेगा
'उदयपुर फाइल्स' पर बोले मदन राठौड़, फिल्म बनाने और कोर्ट जाने का अधिकार सभी को है
घाटावाली माताजी मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार
जादू-टोना से गहने डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सोने के गहने और मोटरसाइकिल बरामद
मोदी ने नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को किया संबोधित, कहा- अपनी संस्कृति और गरिमा के साथ पाई जा सकती है सफलता