सबसे ज्यादा 52 एमएम बारिश हुई फरीदाबाद में, सबसे कम 15 एमएम हुई धौज में
फरीदाबाद, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार रात से रुक-रुक शुरु हुई बरसात ने शनिवार तडक़े तीन बजे से मूसलाधार रुप ले लिया और घण्टों लगातार बारिश हुई, जिसके चलते समूचा शहर जलमग्र हो गया। हालांंकि आज रक्षाबंधन का पर्व होने के चलते बहनें सुबह से ही अपने भाईयों के घर जाने के लिए टकटकी लगाए बारिश के रुकने का इंतजार करती रही, लेकिन दोपहर 12 बजे तक बरसात रुक-रुक कर जारी रही, जिसके चलते लोगों को आवामन में भारी दिक्कतें पेश आई। सेक्टर, कालोनियों सहित राष्ट्रीय राजमार्गाे पर जलभराव हो गया और यातायात पूरी तरह से कछुआ गति से चलता नजर आया। आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा बारिश फरीदाबाद में दर्ज की गई, यहां 52 एमएम बारिश हुई, जबकि धौज और मोहना में सबसे कम क्रमश 15 और 18 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बल्लभगढ़ में 48 एमएम, दयालपुर और बडखल में 46 एमएम, गौंछी में 40 एमएम, तिगांव में 28 एमएम बारिश दर्ज की गई। बरसात के कारण ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में पानी भर गया है। इस कारण ट्रैफिक पुलिस ने इसे बंद कर दिया है। अंडरपास के गेट बंद करने के साथ पुलिस के जवानों की भी तैनाती वहां पर की गई है। देर रात से लगातार हो रही बारिश के चलते जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। आज रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण बारिश में लोगों को आना-जाना पड़ रहा है। लोगों को भी पानी के बीच से निकलने में परेशानियां उठानी पड़ रही है। ऐसे में नेशनल हाईवे नंबर 19 से ओल्ड फरीदाबाद के जाने वाले रेलवे अंडरपास को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अंडरपास में कई फुट तक पानी भर चुका है। जिसे लेकर यहां से वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया गया है। किसी भी वाहन को यहां से गुजरने की इजाजत नहीं दी जा रही है। काफी सारे वाहन चालकों को यहीं आकर पता चल रहा है कि अंडरपास बंद कर दिया गया है। जिसके बाद चाहे गाड़ी हो या बाइक सभी को रोक दिया गया है। अंडरपास के दोनों तरफ गेट को बंद कर दिया गया है। रेलवे अंडरपास पर पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है। अंडरपास में लगा पानी निकासी का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है। जिस कारण अंडरपास में पानी लगातार जमा हो रहा है। इसी रेलवे अंडरपास में 13 सितंबर 2024 की रात को दो लोगों की मौत हो गई थी। रात के समय बारिश का पानी अंडरपास में भर गया था। तब एक कार उसमें डूब गई। कार में सवार दो लोग, एक बैंक मैनेजर और एक कैशियर, अपनी जान नहीं बचा सके। जिसके बाद अंडरपास के दोनों तरफ गेट लगा दिए गए, ताकि गेट बंद करने के बाद कोई वाहन यहां से प्रवेश ना कर सके।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
Aaj ka Dhanu Rashifal 11 August 2025 : धनु राशि वालों को आज किस मौके का मिलेगा सुनहरा अवसर? पढ़ें विस्तृत राशिफल
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीड़ितों को मिलेगा न्याय? जानें केस लड़ रहे वकील माइक एंड्रयूज ने किन चुनौतियां का किया जिक्र
लंदन में इजराइली बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर मार्च, मध्य पूर्व तनाव ने बढ़ाई ब्रिटेन में हलचल
फाइलेरिया उन्मूलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्वस्थ झारखंड का संकल्प : मंत्री
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने दी श्रद्धांजलि