Next Story
Newszop

पिकनिक मनाने गए कोटा के दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत

Send Push

कोटा, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोटा से रविवार को पिकनिक मनाने मध्य प्रदेश के भानपुरा गए 2 युवक तालाब में डूब गए। दोनों के शव सोमवार सुबह रेस्क्यू हो सके। कोटा से कार से 127 किलोमीटर दूर रामगंजमंडी (कोटा) होते हुए 7 दोस्त मध्यप्रदेश के मंदसौर पहुंचे थे। जहां भानपुरा गांव में बड़ा तालाब है। बारिश के मौसम में यहां पिकनिक मनाने काफी लोग आते हैं। युवक शहर के दादाबाड़ी क्षेत्र के बाला कुंड इलाके से गए थे।

केशवपुर (कोटा) व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीनू बंजारा के अनुसार रविवार को कोटा से 7 दोस्त अजय, उमेश, बंटी, दीपू, लोकेश, चेतन महावर, सोनू यादव कार से भानपुरा गए थे। यहां मिनी गोवा के नाम से प्रसिद्ध कंवला तालाब पर वे पिकनिक मना रहे थे। शाम 5.30 बजे सभी युवक नहाने के लिए तालाब में उतर गए। चेतन (27) और सोनू (26) ट्यूब पर बैठकर आगे चले गए। इस दौरान अचानक ट्यूब पलट गई और दोनों डूब गए। दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। गोताखोरों की टीम बुलाई गई और रेस्क्यू का काम शुरू हुआ। दोनों के परिजन भी सूचना मिलते ही भानपुरा पहुंच गए। रात 9 बजे तक गोताखोर दोनों को ढूंढते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। सोनू यादव इलेक्ट्रीशियन था। अगले महीने उसकी शादी होनी थी। सोनू के परिवार में एक बड़ा, एक छोटा भाई और दो बहनें हैं। सोनू की मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीनू बंजारा ने बताया कि रेस्क्यू के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण दिक्कत आई। तालाब में ऊंची लहरें उठ रही थी। सोमवार सुबह 7 बजे के करीब चेतन का शव झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। वहीं सोनू का शव सुबह 8.30 बजे मिल गया।

गरोठ एसडीओपी विजय यादव ने कहा कि कल अंधेरे के कारण रात 9 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया। सोमवार सुबह 6 बजे से रेस्क्यू फिर शुरू किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now