– मोहाली में शिवसेना हिंद के प्रमुख ने सुनाई सजा
चंडीगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिग बॉस ओटीटी सीजन थ्री में भाग लेने वाली यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नी पायल मलिक को मोहाली के मंदिर में सात दिन तक सफाई करने की सजा सुनाई गई है। आठवें दिन कंजक पूजन के बाद उनकी यह सजा पूरी होगी। इससे पहले मंगलवार को पायल एवं अरमान ने पटियाला स्थित ऐतिहासिक काली माता मंदिर में धार्मिक सजा भुगती थी।
पायल ने हाल ही में मां काली के वेश में एक वीडियो बनाई थी, जिसका पंजाब में कई धार्मिक संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। कई संगठनों ने इसे लेकर मोहाली पुलिस को भी शिकायत देते हुए अरमान मलिक एवं उसकी पत्नी को मंगलवार तक माफी मांगने का समय दिया था।
मंगलवार को यूट्यूबर जोड़ा पटियाला स्थित काली माता मंदिर में पहुंचा। यहां उन्होंने माफी मांगी थी। इस दौरान उन्होंने मंदिर में बर्तन धोने की सेवा भी की थी। बुधवार को अरमान मलिक पत्नी पायल और बच्ची को लेकर मोहाली के खरड़ में स्थित काली माता मंदिर में पहुंचे। यहां धार्मिक संगठनों के मेंबर भी मौजूद थे। यहां पायल ने अपनी गलती को माना। इसके बाद पूजा-अर्चना की। इसके बाद पायल ने अपने परिवार सहित मां काली की प्रतिमा के सामने खड़े होकर माफी मांगी।
शिवसेना हिंद के प्रमुख निशांत शर्मा ने पायल को स्वयं के लिए धार्मिक सजा चुनने के लिए कहा, जिसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से सात दिन मंदिर में सफाई करने की बात कही। इसके बाद निशांत शर्मा ने कहा कि हमारी गुजारिश है कि आठवें दिन कंजक पूजन करें। निशांत शर्मा ने कहा कि मेरे साथ इन्होंने यह भी वादा कि वह मंदिर में सेवा करने के बाद हरिद्वार जाकर सभी अखाड़ा परिषद में जितने संत हैं, उनके समक्ष भी माफी मांगकर आएंगे।
पायल ने कहा कि मेरी बेटी काली माता की बहुत बड़ी भगत है। वह हर समय टीवी फोन पर काली मां देखती है। उसके लिए ही मैंने यह लुक क्रिएट किया था ताकि उसको अच्छा लगे। उसे नहीं पता था कि इस तरह से लोगों को दुख पहुंचेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
ज्योतिष के अनुसार पैसों के लेन-देन के लिए शुभ दिन
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेलाˏ
हैंग्जायटी: शराब के बाद की चिंता और उसके लक्षण
इस मुस्लिम देश की लड़कियां भारतीय मर्दों से शादी करने के लिए लगी हैं कतार में, वजह पाकिस्तान या इंडोनेशिया नहीं बल्कि ये है…ˏ
बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियाँ जो बोल्ड सीन देने में नहीं हिचकिचातीं