बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. इसी बीच ये जोड़ी वृंदावन पहुंच गई. वहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.
इसी दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि वो उन्हें अपनी किडनी देना चाहते हैं. ये सुनकर शिल्पा शेट्टी भी हैरान रह गईं. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पति संग प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचीं शिल्पाशिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. इसमें दोनों पारंपरिक लुक में नजर आ रहे हैं और हाथ जोड़कर प्रेमानंद महाराज के सामने बैठे हैं. राज बातचीत में महाराज से कहते हैं कि मैं दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं. मेरे मन में जो भी सवाल आता है, उसका जवाब अगले दिन आपके जरिए सोशल मीडिया पर मुझे मिल जाता है. इसी दौरान महाराज ने उन्हें नाम जप करने की सलाह भी दी.
राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज को ऑफर की किडनीइसी बातचीत में महाराज जी कपल को बताते हैं कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो गई हैं और पिछले 10 सालों से वह खराब किडनियों के साथ जी रहे हैं. इसके बाद राज कुंद्रा ने तुरंत महाराज जी को अपनी किडनी देने की इच्छा जाहिर कर दी. राज कहते हैं कि ‘आप सबकी इंस्पिरेशन हैं. मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं, मैं अगर आपके काम आ पाऊं तो मेरी 1 किडनी आपके नाम..’
प्रेमानंद महाराज ने राज से कही ये बातराज कुंद्रा की ये बात सुनकर महाराज जी कहते हैं कि, ‘जब तक बुलावा नहीं आएगा, तब तक किडनी की वजह से हम दुनिया नहीं छोड़ेंगे. आपका ये सदभाव हम हृदय से स्वीकार करते हैं.’ सोशल मीडिया पर महाराज जी के साथ शिल्पा और राज का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसपर यूजर्स भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
You may also like
भारतीय राष्ट्र में उन्नति करने की जन्मजात क्षमताः होसबाले
नूरपुर में 52.12 ग्राम चिट्टे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
कोकराझार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यालय सुदर्शनालय में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
आजादी ऐसे नहीं मिली है, बहुत संघर्षों के बाद ये आजादी मिली है : मंत्री अनिल राजभर