Cricket
Next Story
Newszop

चोटिल बेन स्टोक्स पाकिस्तान के साथ होने वाले पहले टेस्ट से हुए बाहर

Send Push

image


ENGvsPAKइंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मांसपेशियों की चोट से उबर नहीं पाये है इस कारण वह पाकिस्तान के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

स्टोक्स की जगह क्रिस वोक्स करीब ढाई साल बाद घर से बाहर टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। वोक्स ने आखिरी बार एशिया में 2016 में कोई टेस्ट खेला था। साथ ही साथ ब्राइडन कार्स का भी टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण करेंगेे है। कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर ऑली पोप के कंधों पर ही होगा। पोप लगातार चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान होंगे। हाल ही में श्रीलंका के साथ हुई घरेलू श्रृंखला में पोप की कप्तानी में इंग्लैंड को 2-1 से जीत दर्ज की थी।


अभ्यास सत्र में स्टोक्स ने 45 मिनट तक इंग्लैंड के स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग कोच पीटर सिम के साथ दौड़ते देखे गये। इसके बाद उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी का भी अभ्यास किया था। लेकिन इंग्लैंड उनकी वापसी के लिए किसी तरह की कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता।


स्टोक्स की नजर 15 अक्टूबर से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट पर है। हालांकि वह वापसी करते भी हैं तो संभवत: बतौर बल्लेबाज ही करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है पहला टेस्ट सात अक्तूबर से और दूसरा टेस्ट 14 अक्तूबर से मुलतान में खेला जाएगा जबकि तीसरा टेस्ट 24 अक्तूबर से रावलपिंडी में खेला होगा। (एजेंसी)
Loving Newspoint? Download the app now