मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
तुलसी हो या वाल्मीकि हो, या फिर कंबन महिर्षि हो,
रामायण तो बहुत सी है, पर सभी जो पढ़ते केवल
एक ही नाम, एक ही राम।
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
राम जो घर के सबसे बड़े थे,
प्रेम और करुणा से भरे थे,
पहुँच गए जो पुण्य धाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
मेरे जीवन की हैं वो
सारी सारी की सारी अनुभूति तमाम
आगे बढ़ना, चलते रहना मंज़िल को पाना,
कहते हैं वो, यही है काम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
सुनने वाले हम सबकी अरदास
जब टूटती है जीवन की सांस
भजना है हम सबको, बस एक ही नाम
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
खुश रहना, जीवन जीना
बस अनुशासन की रखो लगाम
बाकी सब छोड़ दो उस पर, जिनका है बस एक ही नाम,
मेरे अपने सबके एक ही राम, एक ही राम।
You may also like
टेलर स्विफ्ट के पास मानव अवशेषों की खोज से क्षेत्र में दहशत
बहुत ही कम लोग जानते होंगे इस्लाम धर्म में हरे रंग का महत्व, जानिए इसके पीछे की ये दिलचस्प कहानी
मप्रः मंत्री पद छोड़ने को तैयार नहीं विजय शाह, एफआईआर के बाद हुए अंडरग्राउंड
दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा
रोडवेज की बस में सीट न मिलने पर सिपाहियों ने परिचालक को पीटा