वक्फ कानून संशोधन बिल को लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में हिन्दू स्वाभिमान परिषद के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंकने और प्रदर्शन करने कमिश्नरी चौराहे पर इकठ्ठा हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही पुतला फूंकने की कोशिश की तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे पुतला छीन लिया। जिस पर कार्यकर्ता भड़क गए। पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलकर सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे, पुलिस को जिहादी से मिला हुआ बता दिया।
इसी के साथ कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल कूच का आह्वान कर दिया, इतना ही नहीं इसी बीच पुलिस से उलझते हुए एक प्रदर्शनकारी ने दरोगा के साथ अभद्रता करते हुए उसकी टोपी हवा में उछाल दी और महिलाओं ने पुलिस को चूड़ियां दिखाईं। इस स्थिति को संभालने के लिए पुलिस-प्रशासन के लोग वहां पहुंचे और हिन्दूवादी संगठन के लोगों को समझाया कि वह शांति के साथ ज्ञापन दे सकते हैं।
लेकिन वह पुतला छीनने से इतने नाराज दिखाई दिये कि आगे पुलिस पुतला लेकर भाग रही थी, पीछे प्रदर्शनकारी महिला-पुरुष। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस संगठन के लोगों ने कहा है कि यदि पुलिस उन पर अनुशासनहीनता की कोई कार्रवाई करेगी तो वह सड़कों पर उतर आएंगे।
You may also like
दरिंदगी की हद पार! पहले मिला छात्रा का बायां हाथ, फिर सिर का कंकाल और पसलियां, हैवानियत देख कांप उठे लोग ι
बीमार पडीं बीवी तो मौलवी साहब ने बेटी के साथ करने लगा गलत काम, वीडियो में सुनकर ι
होली मनाओगे तो हिंदुओं की लाशें बिछा देंगे, बरेली में त्योहार मनाने पर मुस्लिमों ने किया जानलेवा हमला, कई के साथ की मारपीट ι
4 पति 1 बीवी 1 बॉयफ्रेंड, बड़ी अनोखी है ये Loe Story, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग ι
पति निकला दारूबाज तो पत्नी भागी एक महिला के साथ, किया समलैंगिक विवाह ι