Back
Next Story
Newszop

Rajasthan Evening News Video Bulletin: राजस्थान की दिनभर की सबसे बड़ी खबरें

Send Push
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! साढ़े तीन महीने बाद हो रही भजनलाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग में कृषि मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा नहीं पहुंचे हैं। मीटिंग में कल से शुरू हो रहे बजट सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है। सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हो रही बैठक में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री किरोड़ीलाल मीणा नहीं पहुंचे। 

अजमेर हाई सिक्योटरी जेल से गैंगस्टर्स ने किए धमकीभरे कॉल

अजमेर हाई सिक्योटरी जेल में आनंदपाल और लॉरेंस गैंग के हार्डकोर गुर्गों पर शिकंजा कसा गया है। जयपुर पुलिस की जांच में सामने आया था कि जेल से सिग्नल ऐप के जरिए ये बदमाश रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल कर रहे थे। ऐसे में जेल प्रहरियों और अधिकारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है।

प्रदेश के 32 जिलों में अगले एक सप्ताह बारिश का येलो अलर्ट 

राजस्थान में सोमवार को मानसून कुछ और आगे बढ़ा और हनुमानगढ़, बीकानेर के कुछ हिस्सों में प्रवेश किया। मौसम विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली ने जुलाई के पूर्वानुमान में राजस्थान में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है। इस पूर्वानुमान में मौसम वैज्ञानिकों ने राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं, मानसून प्रदेश में एंट्री के एक सप्ताह बाद 32 जिलों में पहुंच गया है। 

करौली हादसे के शिकार लोगों के परिवार वालों का शव लेने से इनकार

करौली में एक जुलाई को हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 9 लोगों के शवों के पोस्टमॉर्टम से पहले जमकर विवाद हुआ। परिवार वालों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की। मुआवजा नहीं देने की स्थिति में शव नहीं लेने का ऐलान कर दिया। आखिरकार 4 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद परिवार वाले माने। 

सचिवालय में बड़ा चैंबर बनाने वाले सीनियर आईएएस का हुआ ट्रांसफर 

राज्य सरकार ने विधानसभा सत्र से पहले 6 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस लिस्ट में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रहे प्रवीण गुप्ता को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव पद पर पोस्टिंग दी गई है। गुप्ता की जगह नवीन महाजन को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर लगाया गया है। संदीप वर्मा को पीडब्ल्यूडी से राजस्थान राज्य भंडारण निगम के सीएमडी के पद पर पोस्टिंग दी गई है। वहीं, आईएएस प्रकाश चंद्र शर्मा को विशेषाधिकारी, मुख्यमंत्री के पद पर लगाया गया हैं।

झुंझुनू में जमीन के बंटवारे को लेकर बाप-बेटे की हत्या

झुंझुनूं में मंगलवार की सुबह जमीनी विवाद में चचेरे भाइयों ने पिता- पुत्र की हत्या कर दी। खेत में काम कर रहे परिवार पर दिनदहाड़े लोगों ने कुल्हाड़ी, लाठियों और सरियों से हमला किया। घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पहले बेटे, फिर पिता ने दम तोड़ दिया। मारपीट की घटना में तीन अन्य घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।

गोडावण को बचाने के लिए जोधपुर में बनेगा 8 करोड़ का पिंजरा

राजस्थान में विलुप्त हो रहे गोडावण को बचाने की मुहिम शुरू हो गई है। इनके लिए 8 करोड़ की लागत से पिंजरा तैयार किया जा रहा है ताकि ये लंबे समय तक जीवित रह सके। इतना ही नहीं जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क के स्टाफ ने इनके लिए अपना शेड्यूल तक बदल लिया है। इसी का नतीजा ये भी रहा कि धीरे-धीरे इनका कुनबा बढ़ रहा है और इनकी संख्या 40 हो गई है। 

सरिस्का टाइगर रिज़र्व में अलगे 3 महीने तक बंद रहेगी सफारी 

1 जुलाई से सरिस्का टाइगर रिज़र्व में सफारी बंद हो गई है। टूरिस्ट के पास अगले तीन महीने तक केवल एक ही रूट यानि अलवर शहर से लगते बफर जोन में ही सफारी करने का विकल्प है।  बफर जोन के ट्रैक पर भी टाइगर की साइटिंग होती है। इस क्षेत्र में 7 टाइगर टाइग्रेस व शावक हैं।

सादुलपुर में पिकअप ड्राइवर और खलासी को गो तस्कर समझकर पीटा

चूरू जिले के सादुलपुर में नेशनल हाईवे 52 पर स्थित गांव लसेड़ी के पास टोल नाके पर जीप और बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने पिकअप को रुकवाया और उसमें सवार दो लोगों पर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी आरोपी जीप में सवार होकर मौके से भाग छूटे। घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए हरियाणा के फतेहाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पाली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा के खिलाफ विरोध

विप्र सेना पाली की ओर से आईपीएस रवि दत्त गौड़ के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने से नाराज विप्र सेना के पदाधिकारी जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिले। उन्होंने पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंप विरोध जताया। विप्र सेना ने गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए गए बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

Loving Newspoint? Download the app now