Automobile
Next Story
Newszop

Kia ने भारत में लॉन्च कीं दुनिया की सबसे पॉपुलर कारें EV9 और Carnival Limousine, देखें कीमत-खासियत

Send Push
भारतीय बाजार में किआ इंडिया ने दो प्रीमियम कार लॉन्च कर अपना कद काफी ऊंचा कर लिया है। जी हां, किआ ने ईवी9 और नई कार्निवल लिमोजीन के रूप में दो ऐसे धांसू प्रोडक्ट पेश किए हैं, जो दुनियाभर में पॉपुलर हैं और किआ ईवी9 को तो इस साल वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिल चुका है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार किआ की इन दो प्रीमियम कारों की कीमतें क्या है तो ये कारें जहां एक तरह लग्जरी और कंफर्ट के साथ ही वर्ल्ड क्लास फीचर्स और सेफ्टी की नुमाइंदगी कर रही हैं, वहीं कीमत के मामले में भी प्रीमियम हैं।किआ ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 (Kia EV9) को जीटी लाइन जैसे सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस एक करोड़ 29 लाख 90 हजार रुपये है। वहीं, लग्जरी एमपीवी किआ कार्निवल लिमोजीन की एक्स शोरूम प्राइस 63 लाख 90 हजार रुपये है। इन दोनों कार को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा, यानी इन कारों का यहां प्रोडक्शन या असेंबलिंग नहीं किया जाना है।आपको बता दें कि किआ इंडिया ने KIN 2.0 ट्रांसफॉर्मेशन के तहत अपनी दोनों कारों में नई टेक्‍नॉलजी, डिजाइन और सस्‍टेनेबिलिटी का ध्यान रखा है। इस ट्रांसफॉर्मेशन का मकसद किआ कनेक्ट 2.0 के साथ भारत में मोबिलिटी एक्सपीरियंस में बड़ा बदलाव लाना है। किआ डिजाइन 2.0 ईवी9 और कार्निवल लेमोजिन में खूबसूरती और लग्जरी के बैलेंस के साथ बोल्ड और प्रोग्रसिव डिजाइन को शोकेस किया गया है। image Kia EV9 की खास बातेंकिआ इंडिया की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 एक ग्लोबल कार है, जो पावरफुल लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही अच्छी रेंज और वर्ल्ड क्लास सेफ्टी के साथ आई है। प्रतिष्ठित वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2024 (WCOTY) का खिताब जीतने वाली इस गाड़ी में 99.8 kWh की बैटरी लगी है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 561 किलोमीटर तक चल सकती है। शहर में आने-जाने और लंबी दूरी की यात्रा दोनों के लिए उपयुक्त किआ ईवी9 में अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और इसकी बैटरी को 350kW DC फास्ट चार्जर से सिर्फ 24 मिनट में 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।किआ ईवी9 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल, आइस क्यूब एलईडी प्रोजेक्शन हेडलैंप्स, डायनैमिक वेलकम फंक्शन, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, गनमेटल स्पोर्टी स्किड प्लेट, ग्लॉसी ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग, एलईडी रियर फॉगलैंप, 20 इंच के स्पोर्टी क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील्ज और वन टच स्लाइडिंग जोर समेत काई बाहरी खूबियां हैं। इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो किआ ईवी9 में डुअल टोन लेदरेट सीट, 64 कलर एंबिएंट मूड लाइटिंग, इल्यूमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील एंबलेम, डुअल सनरूफ, 12.3 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल की, 100 से ज्यादा फीचर्स से लैस नेक्स्ट जेनरेशन किआ कनेक्ट, 12.3 इंच का एचडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मेरिडियन का 14 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, वीइकल 2 लोड, 18 तरीकों से अडजस्ट हो सकने वाला और मेमरी फंक्शन से लैस ड्राइवर सीट, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्ट पावर टेलगेट, रिक्लाइनिंग सीट, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हेडअप डिस्प्ले, सेकेंड रो में मसाज सीट, पहले और दूसरे रो में वेंटिलेटेड सीट्स, लेग सपोर्ट के साथ रिलेक्सेशन कंफर्ट सीट, वन टच फोल्ड सेकेंड रो सीट, 10 एयरबैग्स, एबीएस, ईएससी और 27 से ज्यादा ऑटोनोमस फीचर्स के साथ ही लग्जरी, कंफर्ट और सेफ्टी से जुड़ी ऐसी-ऐसी खूबियां हैं कि हम बताना और आप गिनना भूल जाएंगे। image Kia Carnival Limousine की सारी खूबियांकिआ इंडिया की लग्जरी कार कार्निवल लिमोजीन के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लैक कलर क्रोम से लैस टाइगर नोद ग्रिल, इंटेलिजेंट आइस क्यूब एलईडी प्रोजेक्शन हेडलैंप, स्टारमैप डीआरएल, एलईडी रियर फॉग लैंप, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ, 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, सातिन सिल्वर इंटीरियर डोर हैंडल, 12 तरीको से अडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट में लंबर सपोर्ट और मेमरी फंक्शन भी, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, स्मार्ट की, स्मार्ट पावर टेलगेट, स्प्लिट सीट्स, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, पडल लैंप, ऑटो एंटी ग्लेयर आईआरवीएस, 12.3 इंच का एचडी डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले, बोस के 12 स्पीकर, किआ कनेक्ट, 11 इंच का अडवांस हेडअप डिस्प्ले, ड्राइव मोड, वायरलेस चार्जर, 8 एयरबैग्स और एडैस के 23 ऑटोनोमस फीचर्स समेत काफी कुछ और भी खास है।
Loving Newspoint? Download the app now