Top News
Next Story
Newszop

मधुबनी जिले में मोमबत्ती फैक्टरी में आग लगने से 30 लाख का नुकसान, 30 बकरियों की मौत

Send Push

पटना, 06 अक्टूबर . बिहार में मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के जीबछ चौक के समीप मोमबती बनाने वाली फैक्टरी में रविवार आग लगने से 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना में 30 बकरियां भी जल गई हैं. घटना की सूचना पर पहुंची अग्नि शमन की गाड़ी व कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

मोमबत्ती फैक्टरी के मालिक सुनिल कुमार के मुताबकि आग लगने का कारण 30 बकरियों सहित तकरीबन 30 लाख का क्षति हुई है. इसके साथ बगल में खड़े जेसीबी मशीन भी पूरी तरह जल गयी. हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जेसीबी के मालिक हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही जेसीबी खरीदी थी, जो उक्त स्थान पर रास्ता बनाने के लिए रखा था. आग के चपेट में आ जाने के कारण पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है.

बताया गया कि आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड का सभी नम्बर बंद पाया गया. लोग फोन लगा लगा के परेशान हो गए लेकिन किसी का भी नंबर नहीं लग सका. इस बाबत डीएसपी संजय कुमार को जब सूचना दी गई तब जाकर तत्काल एक छोटी गाड़ी आयी. आधे घंटे बाद बड़ी गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया.

—————

/ गोविंद चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now