Education
Next Story
Newszop

US ने बदली ग्रीन कार्ड गाइडलाइंस, इन लोगों को आसानी से मिलेगी परमानेंट रेजिडेंसी, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

Send Push
US Green Card Rules: अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और नौकरी करने के लिए परमानेंट रेजिडेंट कार्ड दिया जाता है, जिसे ग्रीन कार्ड के तौर पर भी जाना जाता है। ग्रीन कार्ड के लिए लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं। भारतीयों की भी बड़ी संख्या है, जो ग्रीन कार्ड पाने का इंतजार में लगे हुए हैं। कुछ मामलों में ये इंतजार 100 साल तक का है। इस बीच 'यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस' (USCIS) ने EB-1 कैटेगरी के वीजा (उर्फ ग्रीन कार्ड) के लिए अपनी गाइडलाइंस को अपडेट किया है। EB-1 कैटेगरी के तहत उन लोगों को ग्रीन कार्ड दिया जाता है, जो साइंस, स्पोर्ट्स, आर्ट्स, एजुकेशन, बिजनेस या अपने संबंधित फील्ड में असाधारण क्षमता वाले होते हैं। EB वीजा की कई अन्य कैटेगरी भी हैं, जिसमें EB-2 और EB-3 शामिल हैं। ये दोनों कैटेगरी रोजगार आधारित होती हैं। EB-2 के तहत एडवांस डिग्री या स्पेशलाइज्ड नॉलेज वाले और EB-3 के तहत स्किल प्रोफेशनल वर्कर्स को ग्रीन कार्ड दिया जाता है। हालांकि, अब भारतीय धीरे-धीरे EB-1 के तहत ग्रीन कार्ड हासिल करने की चाहत रख रहे हैं। नए गाइडलाइंस में क्या कहा गया है?USCIS की गाइडलाइंस में कहा गया है कि अब EB-1 एप्लिकेशन में असाधारण क्षमता को साबित करने के लिए जो सबूत पेश किए जाएंगे, उस पर ध्यान दिया जाएगा। ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए कुछ क्राइटीरिया हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी होगा। EB-1 कैटेगरी के तहत ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए जब एप्लिकेशन दिया जाएगा, तो उसमें USCIS अब टीम अवार्ड को भी मान्यता देने वाली है। इस तरह अगर कोई ऐसी टीम में रहा है, जिसे अवार्ड मिला है तो वह भी ग्रीन कार्ड के लिए एलिजिबिल है।USCIS ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई अपनी संबंधित फील्ड के किसी प्रतिष्ठित ग्रुप का सदस्य रहा है तो उसे भी ग्रीन कार्ड दिया जा सकता है। इमिग्रेशन अटॉर्नी की मानें तो अपडेट की वजह से एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया अब और भी ज्यादा बड़ा हो जाएगा। इसका मकसद ज्यादा पारदर्शिता प्रदान करना और आवेदन करने वाले शख्स को सही सूबत पेश करने में मदद करना है। हालांकि, अभी नई गाइडलाइंस का सटीक प्रभाव देखा जाना बाकी है। EB-1 कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले लोगों के लिए दस तरह के क्राइटीरिया होते हैं, जिसमें से तीन को पूरा करना होता है। किसी को अवार्ड दिया गया है तो उसे भी एजिलिबिल माना जाएगा। अपडेटेड गाइडलाइंस में कहा गया है कि टीम अवार्ड को EB-1 आवेदकों के लिए 'अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय पुरस्कारों और अवार्ड' की कैटेगरी में मान्यता दी जाएगी। अपडेटेड गाइडलाइंस की विस्तृत गाइडलाइंस यहां क्लिक कर भी पढ़ी जा सकती है।
Loving Newspoint? Download the app now