Entertainment
Next Story
Newszop

अमिताभ बच्चन से ICU में मिलने शैंपेन लेकर पहुंच गए थे राज कपूर, एक्टर ने बताया था बराबर में बैठकर क्या बोले थे शोमैन

Send Push
साल 1982 में फिल्म 'कुली' के सेट पर हुए हादसे को भला कौन भूल सकता है? एक फाइट सीन के दौरान अमिताभ बच्चन के पेट में पुनीत इस्सर का घूंसा इस कदर लगा था कि गहरी चोट आई थी। उनकी जान पर बन आई थी। पूरा देश अमिताभ बच्चन की जान के लिए दुआ कर रहा था। अमिताभ जब आईसीयू में भर्ती थे, तो 'शोमैन' राज कपूर भी उनसे मिलने पहुंचे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह साथ में शैंपेन भी ले गए थे? राज कपूर एक ऐसे इंसान थे, जो इस बात की पूरी कोशिश करते थे कि उनके आसपास के लोग इंजॉय करें, अच्छा खाना-पीना खाएं, फिर चाहें परिस्थितियां कैसी भी हों।रितू नंदा की लिखी किताब 'द वन एंड ओनली शोमैन' में Amitabh Bachchan ने इस वाकये का जिक्र किया था, जो अब एक बार फिर चर्चा में है। मनमोहन देसाई की फिल्म 'कुली' के सेट पर एक स्टंट करते समय अमिताभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। फिल्म में राज के बेटे ऋषि कपूर भी थे, जो अमिताभ के घायल होने के दौरान सेट पर मौजूद थे। image ICU में थे अमिताभ बच्चन, शैंपेन लेकर पहुंचे राज कपूरएक्सीडेंट के बाद अमिताभ बच्चन को एयर एम्बुलेंस में बेंगलुरु से मुंबई लाया गया। जब अमिताभ ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में थे, और ठीक हो रहे थे, तो राज कपूर उनसे एक शैंपेन लेकर मिलने पहुंचे थे। अमिताभ ने बताया था क्या हुआ थाकिताब में अमिताभ बच्चन ने जिक्र किया, 'साल 1982 में, जब मैं 'कुली' के सेट पर घायल हो गया था, और ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा था, तो वह एक सुबह शैंपेन की बोतल हाथ में लेकर आईसीयू में चले आए।' अमिताभ बच्चन से यह बोले थे राज कपूरअमिताभ ने आगे कहा था, 'वह मेरे पास बैठ गए और कहा, 'जल्दी करो' उठो और बाहर निकलो, हमें तुम्हारी नई जिंदगी के लिए इस बोतल को तोड़ना है और एक नई शुरुआत करनी है।' चेन स्मोकर थे अमिताभ बच्चनवहीं, साल 1980 में एक इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया था कि वह चेन स्मोकर थे। एक ही दिन में 200 सिगरेट पी जाते थे। यही नहीं, वह पहले नॉन-वेज भी खाते थे, लेकिन बाद में सब छोड़ दिया।
Loving Newspoint? Download the app now