Travel
Next Story
Newszop

नवरात्रि के दौरान अगर इन रास्तों पर निकाली गाड़ी तो फंस जाएंगे आप, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Send Push
3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का खास महत्व होता है। 9 दिनों तक पूरे भारत में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। ये तो हम सभी जानते हैं, कि त्योहारों में अक्सर सड़कों पर ट्रैफिक देखने को मिलता है। ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी नवरात्रि के दौरान दिल्ली के धार्मिक स्थलों या अन्य जगहों पर ट्रैवल करने वाले हैं, तो पहले ये एडवाइजरी ध्यान से पढ़ लें, उसके बाद ही अपने घर से निकलें। (representative all photos from- wikimedia common)
झंडेवालान मंदिर दर्शन करने जा रहे हैं, तो इन रास्तों बचें image

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर ट्वीट करते हुए बताया कि दिल्ली में 03.10.2024 से 13.10.2024 तक नवरात्रि उत्सव को देखते हुए ट्रैफिक को लेकर खास व्यवस्था की गई है। ऐसे में ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें। बता दें, अगर आप झंडेवालान मंदिर जा रहे हैं, तो रानी झांसी रोड, फैज रोड, न्यू रोहतक रोड और डीबीजी रोड में आपको ट्रैफिक मिल सकता है। ऐसे में इन रास्तों पर जाने से बचें।


कालकाजी मंदिर image

कालकाजी माता का मंदिर सिद्धपीठों में से एक माना जाता है और नवरात्रि के दौरान यहां एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में भीड़ के कारण यहां नवरात्रि के दौरान ट्रैफिक से संबंधित समस्या बनी रहती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, नेहरू प्लेस से मोदी मिल तक आउटर रिंग रोड पर भी ट्रैफिक रहेगा।


श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर, छतरपुर image

दिल्ली के छतरपुर इलाके में स्थित है आद्या कात्यायिनी मंदिर की काफी मान्यता है। नवरात्रि के दौरान इस मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। माता के दर्शन करने के लिए लाखों भक्त यहां आते हैं। बता दें, अगर आप यहां गाड़ी से आ रहे हैं, तो ट्रैफिक में फंस सकते हैं। एडवाइजरी के अनुसार, छत्तरपुर मंदिर रोड, CDR चौक, मंडी गांव, 100 फुटा रोड, 60 फुटा रोड, मेन छतरपुर रोड, वाई पॉइंट पर ट्रैफिक रहेगा।


एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ISBT जाने वाले बनाएं प्लान image

नवरात्रि के दौरान पूरी दिल्ली में कहीं न कहीं ट्रैफिक से जुड़ी समस्या देखने को मिलेगी। ऐसे में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ISBT, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है, कि वो समय से पहले घर से निकलें, ताकि फ्लाइट या ट्रेन पकड़ने में देरी न हो।


करें मेट्रो का इस्तेमाल image

त्योहारों के समय दिल्ली के लोगों को सलाह दी जाती है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। वहीं दिल्ली एक स्थान से दूसरे स्थान जाने का सबसे अच्छा माध्यम मेट्रो है। इसी के साथ भीड़ भाड़ इलाके में जाने से बचें और जल्दी घर आने की कोशिश करें। क्योंकि ज्यादा रात होने पर कैब और ऑटो वाले जरूरत से ज्यादा पैसे मांगते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now