Travel
Next Story
Newszop

चोर बाजार का बाप है ये जगह, जहां मिलता है फूटी कौड़ी के भाव में हजारों का सामान, दिल्ली की हर मार्केट फेल

Send Push
जब भी आप शॉपिंग करने के लिए जाते होंगे, तो कोशिश करते होंगे हर एक चीज किफायती दाम में मिल जाए। लेकिन ऐसा किसी-किसी मार्केट में ही देखने को मिलता है, क्योंकि आज के समय में महंगाई इतनी हो गई है कि एक छोटी सी चीज के लिए भी नीले रंग की पत्ती चुटकियों में खर्च हो जाती है। लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो खर्चा बचाने के चक्कर में शहर के चोर बाजार निकल जाते हैं।

जी हां, आपने अभी तक दिल्ली के चोर बाजार के बारे में सुना होगा जहां हर सामान बड़े ही सस्ते में मिल जाता है। लेकिन कभी मुंबई के चोर बाजार के बारे में सुना था? जहां कौड़ियों के भाव के समान हर चीज मिलती है। चलिए आपको इस बाजार के बारे में बताते हैं। (All Representative photo)
अंग्रेजों के समय ये था नाम image

मुंबई के इस बाजार का नाम कुछ समय पहले मटन स्ट्रीट था लेकिन अभी हाल ही में इसका नाम अहिंसा मार्ग रखा गया है। बता दें, ये चोर बाजार 150 साल पुराना है, जिसे अंग्रेजों ने अपने समय में इसका नाम शोर बाजार रखा था। क्योंकि उनके लिए इस नाम को ले पाना काफी मुश्किल होता था। इस जगह पर उत्पादों की सप्लाई चोर किया करते थे, इसलिए इसे चोर बाजार कहा करते थे।


यहां मिलती हैं अनगिनत चीजें image

आप यहां एंटीक फर्नीचर, सेकंड हैंड डिजाइनर कपड़े, लग्जरी ब्रांड वाले प्रोडक्ट्स से लेकर विंटेज मूवी पोस्टर्स तक सब कुछ काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। ये दक्षिणी मुंबई के के मोहम्मद अली रोड के काफी नजदीक है। ये बाजार दोपहर 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलता है।


दिल्ली का चोर बाजार image

केवल मुंबई में ही नहीं, दिल्ली का चोर बाजार भी कुछ कम नहीं है। ये देश का सबसे पुराना चोर बजारा है, जो पुरानी दिल्ली में जामा मस्जिद के पास लगाया जाता है। यहां हार्डवेयर से लेकर किचन और इलेक्ट्रॉनिक सामान तक सब कुछ देख सकते हैं। यहां आप जामा मस्जिद मेट्रो से उतरकर ऑटो लेकर चोर बाजार तक जा सकते हैं।


यूपी के मेरठ में भी है चोर बाजार image

यूपी के मेरठ में भी सोती गंज मार्केट काफी ज्यादा फेमस है। यहां चोरी हुई और पुरानी गाड़ियां भी आती हैं। इसे एशिया के सबसे बड़ी स्क्रैप मार्केट भी कहा जाता है। इसके अलावा बेंगलुरु और चेन्नई में भी ऐसे बाजार देखे जा सकते हैं, जहां कॉपी और डिजाइनर चीजें भी बड़े ही सस्ते दाम में मिलती हैं।

Loving Newspoint? Download the app now