Top News
Next Story
Newszop

दशहरे से पहले भारतीय बाजार में धमाका करने आ रही 2 शानदार कारें, फटाफट जानिए लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Send Push

कार न्यूज़ डेस्क - भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। वाहन निर्माता कंपनियां मौजूदा कारों पर शानदार डिस्काउंट दे रही हैं। वहीं, कई कंपनियां फेस्टिव सीजन में नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। अक्टूबर के पहले हफ्ते में तीन कारों की लॉन्चिंग के बाद अब दूसरे हफ्ते में कौन सी कंपनी कौन सी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

BYD लाएगी eMAX7 MPV
चीनी वाहन निर्माता कंपनी BYD भी अपने पोर्टफोलियो में सुधार करते हुए इलेक्ट्रिक MPV के तौर पर नई कार लाने की तैयारी कर रही है। इसे छह और सात सीटों के विकल्प के साथ लाया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले 21 सितंबर से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इस इलेक्ट्रिक MPV को भारत में औपचारिक तौर पर 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

मर्सिडीज लाएगी नई E-Class LWB
लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज भी अक्टूबर महीने में E-Class का लॉन्ग व्हील बेस वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें कंपनी की तरफ से हाइब्रिड तकनीक दी जाएगी और कई नए फीचर्स भी ऑफर किए जाएंगे। इसे 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा।

कितनी होगी कीमत
मर्सिडीज और BYD कारों की कीमत के बारे में सही जानकारी लॉन्च के समय ही देंगे। लेकिन उम्मीद है कि BYD की eMAX7 MPV को कंपनी 30 लाख रुपये के आसपास एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। वहीं, मर्सिडीज की नई जनरेशन E-Class LWB की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 80 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Loving Newspoint? Download the app now