Top News
Next Story
Newszop

तीन दिन चले ऑक्शन में हाउसिंग बोर्ड की 142 करोड़ की सम्पत्ति की नीलामी

Send Push

जयपुर, 6 अक्टूबर . राजस्थान आवासन मंडल की ओर से विभिन्न आय वर्गों के लिए एक बार फिर प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन शुरू किया गया है. काफी समय बाद शुरू की गई ई-नीलामी को लेकर आमजन में काफी उत्साह देखने को मिला. 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2024 को आयोजित किए गए प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में लगभग 142.54 करोड़ की आवासीय व व्यवसायिक सम्पत्तियों का निस्तारण किया गया. इसमें जयपुर, भिवाड़ी ,फलौदी,बीकानेर, अलवर,जोधपुर में छोटे व बड़े व्यावसायिक एवं आवासीय भूखंड तथा निर्मित मकान शामिल हैं.

प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में ई-नीलामी के तहत कुल 54 सम्पत्तियों के निस्तारण से आवासन मण्डल लगभग 142.54 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करेगा . जिसके तहत जयपुर से 90 करोड़ 69 लाख 59 हजार , जोधपुर से 23 करोड़ 63 लाख 46 हजार ,अलवर तथा भिवाड़ी में 27 करोड़ 31 लाख 48 हजार , बीकानेर में 14 लाख 93 हजार और चूरू में 64 लाख 38 हजार की आय आवासन मण्डल को होगी.

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि राजस्थान आवासन मंडल के प्रति आमजन का विश्वास प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन में भी देखने को मिला है.मण्डल ने लंबे अरसे बाद हो रही इस नीलामी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया इसके फलस्वरूप अधिक संख्या में लोगों ने नीलामी में भाग लिया . प्रीमियम प्रॉपर्टी ऑक्शन अब 7 से 9 एवं 14 से 16 तथा 21 से 23 अक्टूबर को होगा.

—————

/ राजेश

Loving Newspoint? Download the app now