Top News
Next Story
Newszop

Alwar युवक को उधार में शराब नहीं मिली तो पानी की टंकी पर चढ़ा, गिरफ्तार

Send Push

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर  खेड़ली क्षेत्र के गांव खेरली रेल में शराब की डिमांड पूरी नहीं होने पर युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक को टंकी से उतारकर हिरासत में ले लिया। शराबी युवक का यह ड्रामा करीब पौन घंटे तक चला। जानकारी के अनुसार गांव खेरली रेल निवासी विकास जाटव शाम करीब 6 बजे शराब के ठेके पर पहुंचा।

image

जहां से उसने ठेका संचालक आदित्येंद्र को फोन कर एक बीयर की बोतल उधार दिलाने की बात कही। युवक पहले से ही शराब पिए हुए था, जिसके कारण ठेकेदार ने शराब देने से मना कर दिया। उसे कहा कि घर जाकर आराम करना चाहिए। युवक इस बात पर बुरा मान गया और गांव में सड़क किनारे बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। जहां उसका ड्राम देख काफी लोग जमा हो गए। लोगों ने उसे उतारने के लिए टंकी पर चढ़ने की कोशिश की तो वह टंकी पर लगी रेलिंग से हाथ पैर निकालकर आत्महत्या की धमकी देने लगा। जिसके चलते लोग वापस नीचे आ गए। सूचना पर खेडली पुलिस मौके पर पहुंची। युवक को मोबाइल पर बातों में लगाकर ग्रामीणों की मदद से पुलिसकर्मी टंकी पर चढ़े। बड़ी मुश्किल से उसे नीचे उतारा गया। बाद में युवक को हिरासत में ले लिया। खेड़ली. टंकी से युवक को नीचे लाते ग्रामीण और पुलिसकर्मी।

Loving Newspoint? Download the app now