Top News
Next Story
Newszop

मुरादाबाद महायोजना-2031 का शासन से किया अनुमोदन

Send Push

मुरादाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने मंगलवार को प्राधिकरण सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मुरादाबाद महायोजना-2031 का उत्तर प्रदेश शासन से अनुमोदन प्राप्त हो गया है। एमडीए उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि इस संबंध में आज शासन में अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन रमेश गोकर्ण का पत्र ईमेल द्वारा प्राप्त हो गया है।

एसीएस डॉ नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि शासकीय समिति की बीती 13 फरवरी को हुई बैठक की संस्तुतियों के अनुपालन में पुनरक्षित मुरादाबाद महायोजना 2031 (प्रारूप) को स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया गया था। प्राधिकरण के उक्त पत्र 20 जून 2024 द्वारा पुनरक्षित मुरादाबाद महा योजना 2031 (प्रारूप) के प्रस्तुतीकरण के उपरांत दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या उपलब्ध कराई गई हैं।

पत्र में बताया गया है कि पुनरक्षित मुरादाबाद महा योजना 2031 (प्रारूप) को स्वीकृति प्रदान किए जाने का निर्णय जिन शर्तों पर लिया गया है उसमें पार्क एवं खुले स्थल, ग्रीन बेल्ट, मनोरंजात्मक क्षेत्र के संरक्षण हेतु उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय एवं राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा पारित निर्णय आदेशों के अनुपालन में समय-समय पर निर्गत शासनादेशों के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा पुनरक्षित मुरादाबाद महा योजना 2031 (प्रारूप) के संबंध में शासन शासकीय समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई गई अनुपालन व्याख्या का प्राधिकरण बोर्ड से पुष्टि कराया जाना सुरक्षित किया जाए।

Loving Newspoint? Download the app now